7th Pay Commission क्या हैं ? And these are best for the employee.

Since India's independence, 7th Pay Commission have been constituted on regular basis to review the work and make recommendations.

7th Pay Commission – भारत की आजादी के बाद से अभी तक, काम की समीक्षा और सिफारिशें करने के लिए नियमित आधार पर सात वेतन आयोगों का गठन किया जा चुका है ।

7th Pay Commission – पहला वेतन आयोग जनवरी 1946 को स्थापित किया गया था. श्रीनिवास वरदाचारी की अध्यक्षता में इसकी पहली रिपोर्ट मई 1947 में भारत की अंतरिम सरकार को सौंप गई थी. प्रथम नौ सदस्यों का अधिदेश सिविलियन कर्मचारियों की पारिश्रमिक संरचना की जांच और सिफारिश करना था ।

What is 7th Pay Commission

7th Pay Commission – भारत सरकार ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, साथ ही इसके संदर्भ की शर्तों, संरचना और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की संभावित समय सीमा को अंतिम रूप दिया है। दिनांक 25 सितंबर 2013 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने घोषणा कर बताया कि प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 7वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है ।  इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू होने की संभावना थी । जो न्यायमूर्ति ए के माथुर 7वें वेतन आयोग का नेतृत्व की, जिसकी घोषणा 4 फरवरी 2014 को की गई थी । 29 जून 2016 को, सरकार ने 7वें वेतन की सिफारिश को स्वीकार कर लिया और  छह महीने के गहन मूल्यांकन और लगातार चर्चा के बाद वेतन में 14% की वृद्धि के साथ आयोग की रिपोर्ट पेश की ।

7th Pay Commission – आइए सबसे पहले जानते हैं कि महंगाई भत्ता हैं क्या और इसे साल में कितनी वार बढायां जाता हैं ।

7th Pay Commission – महंगाई भत्ता जिसे आप DA (Dearness Allowance) भी कहते हैं, जिसे महंगाई के आंकलन के बाद सरकार अपने वेतन आयोग के नियमों अनुसार बढाती हैं जो जनवरी और जुलाई के महीने बढायां जाता  हैं । महंगाई भत्ता जो केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारीयों को मिलता हैं तथा पेंशनर को भी मिलता हैं ।

What is benefit of 7th Pay Commission

7th Pay Commission  के अनुसार महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन पर गिना जाता हैं उदाहरण के तौर पर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 48000/- रूपए हैं जो 31 दिसम्बर 2024 तक महंगाई भत्ता 46% था और इस हिसाब से 48000/- रूपये के वेतन पर मिलने वाला महंगाई भत्ता 22080/- रूपए और 1 जंवरी 2024 से 50% महंगाई भत्ता के अनुसार 24000/- होता हैं ।

7th Pay Commission – यानि प्रति माह महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धी का लाभ 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी तथा 55 लाख पेंशनर को फायदा मिल सकेगा ।

7th Pay Commission – के लिए मैंने ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की कठीनाई हों रहीं हों तो आप मुझे कमेन्ट कर पुछ सकते हैं और यदि आर्टिकल लाभदायक हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर मुझे प्रोत्साहित करें ताकी मैं आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुचाता रहुँ ।

आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा ।  वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply