Form No 16 क्या हैं ?
Form No. 16 न्योक्ता के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र हैं जो यह दर्शाता हैं कि आप के वेतन से काटे गए TDS को आयकर विभाग में जमा किया हैं या नहीं अथवा आप के वेतन से TDS काटा गया हैं या नहीं, साथ ही साथ Form No. 16 यह भी पता चलता हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष में वेतन पाने वाले की आय कितनी हैं ।