Saral Pension, Plan No – 862,
Saral Pension, Plan No – 862, भारत की सबसे बडी बीमा कम्पनी LIC (Life Insurance Corporation of India) ने 1 जुलाई 2021 को Saral Pension के नाम से लॉच किया था जो एक सीमित अवधि वाली योजना थी जिसे 1 मार्च 2022 को बंद कर दिया था ।
Saral Pension में एक वार प्रीमियम भर कर जीवन भर पेंशन पा सकते हैं, भारत की सबसे बडी बीमा कम्पनी LIC (Life Insurance Corporation of India) ने 1 जुलाई 2021 को Saral Pension के नाम से लॉच किया हैं जो एक नॉन लिंक्ड Immediate annuity plan हैं जिसमे बीमा खरीदने के तुरंत बाद से पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाता हैं ।

Saral Pension एक बहुत ही अच्छा पेंशन प्लान हैं जिसमें गेरेंटेड पेंशन दिया जाता हैं जो सिंगल लाइफ के लिए 5.165% तथा ज्वाइंट लाइफ के लिए 5.115% सुनिश्चत हैं यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान हैं जिसमें एक ही वार प्रीमियम भरना होता हैं ।
Saral Pension में दो विकल्प दिए गए हैं सिंगल लाइफ तथा ज्वाइंट लाइफ दोनो में से किसी भी विकल्प को चुन कर बीमा खरीद सकते हैं । सिंगल लाइफ में बीमित व्यक्ति जब तक जीवित हैं उन्हें पेंशन का लाभ मिलता रहेगा और बीमित व्यक्ति के देहांत के बाद नामित व्यक्ति को 100% खरीद मुल्य (Purchase Price) ।
Saral Pension के दुसरे विकल्प में ज्वाइंट लाइफ में बीमित व्यक्ति जब तक जीवित हैं उन्हें पेंशन का लाभ मिलता रहेगा और बीमित व्यक्ति के देहांत के बाद दुसरे को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा और दुसरे बीमित के देहांत के बाद नामित व्यक्ति को 100% खरीद मुल्य (Purchase Price) । इस प्लान को आप ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन दोनो ही माध्यम से खरीद सकते हैं ।

Saral Pension में योजना को खरीदने के लिए कम से कम 1000 मासिक, 3000 त्रीमासिक तथा 12000 वार्षिक पेंशन राशि को तय करके खरीद करना होगा तथा ज्यादा की कोई सीमा नहीं हैं, क्यो कि बीमा खरीद मुल्य, पेंशन की राशि पर ही आधारित हैं ।
Saral Pension को खरीदने के लिए कम से कम एंट्री आयु 40 वर्ष पूरे और ज्यादा से ज्यादा 80 वर्ष पूरे होने चाहीए । इस योजना में ज्वाइंट लाइफ विकल्प में स्पाउस को ही दिया जाएगा जिसे खास ध्यान मे रखें । इस योजना के अंतर्गत जोखीम प्रारम्भ होने की तारीख से 6 महीने के बाद लोन मिल सकता हैं ।
Saral Pension के अंतर्गत बीमा पोलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है यदि बीमित व्यक्ति के स्पाउस या बच्चे को कोई ऐसी बिमारी जो इस पोलिसी के अंतर्गत वर्णित हैं तो उसके आधार पर बीमा पोलिसी को सरेंडर किया जा सकता हैं ।
Saral Pension – के लिए मैंने ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की कठीनाई हों रहीं हों तो आप मुझे कमेन्ट कर पुछ सकते हैं और यदि आर्टिकल लाभदायक हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर मुझे प्रोत्साहित करें ताकी मैं आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुचाता रहुँ ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।