Digital marketing यानी कम खर्च में ज्यादा फायदा !
Digital marketing आज के दौर का सबसे सुचारु रूप से चलने वाला माध्यम हैं जिसका उपयोग आप अपने व्यापार और व्यवशाय के विज्ञापन के लिए कर सकते हैं ।
वैसे तो Digital marketing कई प्रकार किया जाता हैं लेकिन बुनियादी तौर पर जिसका उपयोग किया जाता हैं उसके विषय में चर्चा करने का प्रयास करेंगे ।
- Social Media Marketing
- Email Marketing
- Online Advertise
- Affiliate Marketing
- Search engine optimization (SEO)
आज के इस आरटिकल में हम Social Media Marketing के विषय बात करेंगे ।
Digital Marketing अथवा सोशल मीडिया मार्केटिंग जो Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin, Pinterest, Whatsaap, और Massanger तथा अन्य कई प्लेटफॉर्म जिसको Social Media कहा जाता हैं और ऐसे सभी प्लेटफॉर्म के उपर किया जाने वाला प्रचार प्रसार को ही Digital Marketing कहते हैं ।
सोशल मीडिया मार्केटिंग को फ्री और पेड दोनो ही तरीको से किया जा सकता हैं दोनो की सिमाएं अलग अलग हैं ।
जैसे सोशल मीडिया में आप फ्री इमेज पोस्ट और वीडियो पोस्ट कर अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर के लोगों के बीच अपनी जगह बना सकते हैं । यदि आप के प्रोडक्ट में बेहतर क़्वालिटी हैं तो लोगो को जरूर पसंद आएगा और ग्राहक बनने की सम्भावना बढ जाती हैं ।
Digital marketing यह फ्री सुविधा हैं जिसमें आपके के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की डिजाइन, कंटेंट और अनिवार्यता पर निर्भर करता हैं कि लोग उसे कितना पसंद करेंगें ।
Digital marketing – पेड एड के नाम से ही आप को पता चल गया होगा कि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए पैसे खर्च करने पडेंगे ।
Digital marketing मे आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का इस पेड सुविधा के जरीए किसी खास जगह और समुह के लोगों टार्गेट कर प्रमोशन अभियान चला सकते हैं ।
अभियान के द्वारा आकर्शित ग्राहक को प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का बिक्रय कर व्यवसाय को बढा सकते हैं ।
अभियान चलाने के बहुत सारे पहलु हैं, जिसको प्रोफेशनल अच्छी तरह चला सकते हैं ।
यदि आप पेड एड चलाना चाहते हैं किसी प्रोफेशनल मार्केटर द्वारा चलवाए जिससे नुकशान नहीं के बराबर होगा ।
Digital marketing के लिए मैंने ज्यादा से ज्यादा समझाने का प्रयास किया हैं फिर भी कहीं किसी प्रकार की दिक्कत हों रहीं हों तो आप मुझे कमेन्ट कर पुछ सकते हैं और उपयोगी लग रहा हैं तो आप से निवेदन हैं कि कमेंट कर मुझे प्रोत्साहित करें ताकी मैं आप लोंगों के लिए ऐसी जानकारी को पहुचाता रहुँ ।
आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा । वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।