Personal Loans तुरंत चाहीए तो जरूर पढें हैं ! Personal Loan क्या हैं और कैंसे ले सकते हैं ? Personal loan helps in facing unwanted problems.

Personal loans helps in facing unwanted problems.

आप को कभी भी अचानक से पैसे या किसी ऐसी राशि की जरुरत पड जाए जो आप के पास नहीं हो और उस समय आप के पास जो सम्पत्ति हैं उसे भी आप ने गिरवी दे कर किसी बैंक या ऋण देने वाली संस्था से लोन ले लिया हैं इसके बावजूद आप को लोन लेना हैं । आम तौर पर कोइ भी अनसेक्योर्ड लोन में मोर्ग़ेज नही देना होता हैं उनमें से Personal Loans भी एक उत्पाद हैं,जिसमें आप बिना कोई सम्पत्ति को गिरवी दिये लोन ले सकते हैं वशर्ते लोन के लिये आप की आय सही होनी चाहीए ।

Personal Loans के लिये कोई खास उद्देश्य का होना आवश्यक नही है लोन में इन सारी बातो को नजर अंदाज कर यह देखा जाता है कि आप कितना किस्त भर सकते, जिसके अनुसार आप को लोन दिया जाता है। Personal Loans ज्यादातर मासिक वेतन पाने वाले को आसानी से मिल जाता हैं क्यों कि जिस बैंक खातें में वेतन पाने वाले का वेतन जमा होता हैं उस खाते से किस्त आसानी से लिया जा सकता हैं । ठीक इसके विपरीत छोटे व्यापारी या व्यवसायी को Personal Loans मिलना बहुत ही मुश्किल होता हैं क्योकि छोटे वर्ग के व्यापारी या व्यवसायी कागजी शर्तोंको पुरा नहीं कर पातें हैं जिसकी वजह से उन्हे Personal Loans नहीं मिल पाता हैं, अगर छोटे वर्ग के व्यापारी या व्यवसायी कागजी शर्तों को पुरा करने में सक्षम हैं तो उन्हे लोन जरूर मिल सकता हैं ।

Get Personal Loans

Personal Loans एक अनसेक्योर्ड लोन हैं इस वजह से व्याज दर काफी ज्यादा होता हैं साथ ही साथ इसमें अवधि बहुत ही कम होता हैं जिसकी वजह से किस्त बहुत ही ज्यादा होता हैं इसे एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं मान लिजिए कि राम प्रसाद के नाम का व्यक्ति हैं जिसे Personal Loans लेना हैं जो लोन लेने के लिए एक ऋण देने वाली संस्था से बात करता हैं उसे पता चलता हैं कि 3 लाख की राशि तक 18% वार्षिक व्याज की दर से 36 महीनों के लिए लोन मिल सकता हैं इसका मतलब यह हुआ कि तीन वर्षो तक राम प्रसाद को किस्त भरना होगा 18% वार्षिक व्याज की दर से जो लगभग 10846/- X 36 = 390456/- होता हैं यानी मूलधन 300000/- के उपर राम प्रसाद को 90456/- व्याज भरना पडा जो काफी ज्याद हैं कई ऋण देने वाली निजि संस्था तो 35% वार्षिक व्याज की दर से भी लोन देती हैं ।

Personal Loans के लिये मेरी राय के अनुसार बहुत ही ज्यादा जरूरत हों, तो ही Personal Loans के लिए प्रयास करें अन्यथा कहीं और से मदद लेने की कोशिश करें । लोन लेने से पहले व्याज दर तथा अन्य शुल्कों के विषय में जरूर जान लें जिससें लोन लेने के बाद कोई दिक्कतों का सामना ना करना पडें ।

How to Get Personal Loans

Personal Loans आम तौर पर एन. बी.एफ.सी.(NBFC), प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंकों का भी उत्पाद हैं । पर्सनल लोन देने वाली अलग – अलग संस्थाओं के शर्तों तथा अनिवार्यताओं में फर्क हो सकता हैं जिसे आप को ध्यान से समझ लें । लोन प्राप्त के लिये निचे दिये गये सारे दस्तावेजों को ध्यान से पढें, जो आप के लिये अनिवार्य हैं ।

  • पान कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण ( लाइट बिल, टेलीफोन बिल, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इनमें से कोइ एक )
  • पासपोर्ट साइज फोटो

साथ ही साथ यदि आप के आय का श्रोत बिजनस के द्वारा है तो आप के इनकम से सम्बंधित पेपर जैसे इनकम टैक्स रिटर्न जो कम से कम पिछले तीन वर्षो का होना चाहीए जिसमें एक रिटर्न से दुसरे रिटर्न के बिच छ महीनें का अंतर होना तथा तीनों रिटर्न का औसत आय चार लाख (ज्यादातर सरकारी बैंकोतथा समय समय पर बदल्लते रहता हैं) से ज्यादा होना अतिआवश्यक होता है। यदि आप के आय का श्रोत नौकरी के द्वारा है तो आप के पास पिछले छ महीने का सेलरी स्लीप (वेतन पत्र) तथा पिछ्ले तीन वर्षो का फोर्म नं. 16 होना चाहीए।

उपर बताए गए पेपर को उपर बताए गए क्रमांक के अनुसार एकत्रीत कर दो फाइल बना लें, उसके बाद जो भी बैंक मे आप का खाता चल रहा हो वहाँ जा के ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी से मिले और उन्हे आप अपनी बातों को शिलशिलेवार तरीके से अच्छी तरह समझाए उसके बाद आप के द्वारा बनाए गए दोनों फाइलों में सें एक फाइल ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी को दें और दुसरी फाइल आप खुद के पास रखे उसके बाद  ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी जो भी हों उनसे आप एक समय मांग ले कि इस लोन के शिलशिले में दुबारा उनसे कब मिल सकते साथ ही साथ उनका मोबाइल नम्बर मांग ले ताकि जब भी आप उनसे मिलने जाए तो समय ले के जाए जिससे आप का समय बरबाद न हों, ऐसा करने से उनके नजर में आप अच्छी शिष्टाचार वाले लोगो में से होंगें और आप उन्हे आकर्शित करेंगें जिससे लोन मिलना आसान हो जायेगा। इस सारे प्रकरण को समझने में कोइ परेशानी को महसूस कर रहे है तो आप मुझे बेझिझक सम्पर्क कर सकते ।

आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा ।  वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply