Car Loans at best rate क्या हैं और कैसे ले सकते हैं ? Car loan helps in facing the frequent problems of public transport and railways.

Car loans helps in facing the frequent problems of public transport and railways.

Car loans से यातायात की समस्याओं से छुटकारे के लिये एक अच्छा विकल्प हैं जैसा कि आप जानते हैं कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट तथा रेल यातायात सभी लोगों के लिए अच्छा था, चाहें किसी को दफ्तर जाना हो या सगे सम्बंधी या फिर छुट्टीयों में घुमने जाना हों लेकिन जैसे जैसे समय बितता गया वैसे ही सुविधा समस्या में परिवर्तित होता गया । आज ऐसी परिस्थिति में हैं कि आरक्षण के लिये महीनों इंतजार करना पडता हैं और आप का एक साथ इतने सारे पैसे खर्च कर के कार लेने से आप के घर का बजट बिगड सकता हैं ऐसी परिस्थितियों में Car loans एक अच्छा विकल्प हैं ।

घर के साथ कार लेना भी, सभी का सपना होता हैं लेकिन ये आम बात नही हैं कि कोई भी एक अच्छा घर तथा ब्रांडेड कार खरीद ले, जो आम लोगों के बजट से परे हैं । जहाँ होम लोन से मकान बनाना व खरिदना आसान हुआ ठीक इसी प्रकार से Car loans से अच्छी गाडी का सपना पुरा हो पाया । अब घर और गाडी खरीदना दोनो ही आसान हुआ ।

Car Loans A

आप लोगों को यह जान कर खुशी होगी कि बहुत ही कम ब्याज दर पर Car loans उपलब्ध हैं । जहाँ Car loans के मुकाबले टू व्हीलर लोन का ब्याज दर ज्यादा हैं साथ ही साथ Car Loans चुकाने के लिये अवधि लगभग सभी बैंकों तथा ऋण देने वाली संस्थाओं में 8 वर्षो का हैं जिससे किस्त की भरपाई में काफी आसानी होती हैं ।

Car Loans में युज्ड कार यानी पुरानी ग़ाडीयों के लिए भी Car Loans उपलब्ध हैं जिसमें बैंक तथा ऋण देने वाली संस्था भी सामिल हैं जो पुरानी गाडीयों पर लोन देती हैं जो गाडी की कंडीशन तथा ऊम्र दोन पर आधारित होता है प्रस्तावित गाडी पर लोन कितना मिल सकता हैं ।

Car Loans में युज्ड कार यानी पुरानी ग़ाडीयों के लिये सबसे जरुरी चिजें कार खरिदने से पहले पता कर लें कि गाडी लोन पर हैं या नहीं यदि गाडी लोन पर हैं तो जहाँ से आप को लोन लेनी हैं वहाँ इस बात को जरुर बताए क्यो कि आवश्यक दस्तावेज उसी के अनुरूप होगा तथा यह भी पता करें की गाडी का इंस्योरेंस हैं या नहीं ताकि आगे की कार्यवाही का पता चल पाये ।

Car Loans में जो भी हों, नई गाडी के लिए या पुरानी गाडी के लिए, हायपोथेकेशन तो दोनो ही स्थितियों में होना हैं क्योकि बैंक अथवा ऋण देने वाली संस्था दोनो के लिए यह बहुत ही जरुरी परिक्रिया हैं जिससे बैंक अथवा ऋण देने वाली संस्था को किस्त वसुली में आसानी होती हैं। और हायपोथेकेशनबैंक अथवा ऋण देने वाली संस्था को ये अधिकार मिल जाता हैं कि आप के किस्त नही भरने पर आपकी गाडी को जमा लेकर बेच सकते हैं ।

Car Loans आम तौरपर एन. बी.एफ.सी.(NBFC), प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंकों का भी उत्पाद हैं । Car Loans देने वाली अलग अलग संस्थाओं के शर्तों तथा अनिवार्यताओं में फर्क हो सकता हैं जिसे आप ध्यान से समझ लें । लोन लेने के लिये निचे दिये गये सारे दस्तावेजों को ध्यान से पढें, जो आप के लिये अनिवार्य हैं ।

  • पान कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण ( लाइट बिल, टेलीफोन बिल, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इनमें से कोइ एक )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रस्तावित कार का कोटेशन
  • पुरानी गाडी के लिये Sale Agreement

बैंक या ऋण देने वाली संस्था के द्वारा नियुक्त किये गये वेल्युअर का वेल्युशन रिपोर्ट

साथ ही साथ यदि आप के आय का श्रोत बिजनस के द्वारा है तो आप के इनकम से सम्बंधित पेपर जैसे इनकम टैक्स रिटर्न जो कम से कम पिछले तीन वर्षो का होना चाहीए जिसमें एक रिटर्न से दुसरे रिटर्न के बिच छ महीनें का अंतर होना तथा तीनों रिटर्न का औसत आय चार लाख (ज्यादातर सरकारी बैंकोतथा समय समय पर बदल्लते रहता हैं) से ज्यादा होना अतिआवश्यक होता है। यदि आप के आय का श्रोत नौकरी के द्वारा है तो आप के पास पिछले छ महीने का सेलरी स्लीप (वेतन पत्र) तथा पिछ्ले तीन वर्षो का फोर्म नं. 16 होना चाहीए।

उपर बताए गए पेपर को उपर बताए गए क्रमांक के अनुसार एकत्रीत कर दो फाइल बना लें, उसके बाद जो भी बैंक मे आप का खाता चल रहा हो वहाँ जा के ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी से मिले और उन्हे आप अपनी बातों को शिलशिलेवार तरीके से अच्छी तरह समझाए उसके बाद आप के द्वारा बनाए गए दोनों फाइलों में सें एक फाइल ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी को दें और दुसरी फाइल आप खुद के पास रखे उसके बाद  ब्रांच मेंनेजर या फिर लोन के अधिकारी जो भी हों उनसे आप एक समय मांग ले कि इस लोन के शिलशिले में दुबारा उनसे कब मिल सकते साथ ही साथ उनका मोबाइल नम्बर मांग ले ताकि जब भी आप उनसे मिलने जाए तो समय ले के जाए जिससे आप का समय बरबाद न हों, ऐसा करने से उनके नजर में आप अच्छी शिष्टाचार वाले लोगो में से होंगें और आप उन्हे आकर्शित करेंगें जिससे लोन मिलना आसान हो जायेगा। इस सारे प्रकरण को समझने में कोइ परेशानी को महसूस कर रहे है तो आप मुझे बेझिझक सम्पर्क कर सकते ।

आप सभी लोगों से एक निवेदन हैं, जो आने वाली पींढी के लिये अमुल्य होगा ।  वृक्षारोपण खुद करें औंरों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply